भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट, विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 6 दिन, पड़ोसी टीम को अब तक नहीं मिला वीजा

खो-खो विश्व कप 2025 का 13 से 19 जनवरी के बीच नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ 6 दिन का समय शेष है, लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को यात्रा के लिए वीजा हासिल करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी की आवश्यकता है, लेकिन पड़ोसी मुल्क की खो-खो टीम को अब तक वीजा नहीं मिल पाया है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल

यही वजह है कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच पर ही संकट के बादल गहरा गये हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 13 जनवरी 2025 को होना था। यही एक वजह है कि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया है। खो-खो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पुरुष और महिला दोनों टीमों को हिस्सा लेना है।

पाकिस्तानी टीम ने दोबारा किया आवेदन

इस मामले में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी ने बताया, ‘टीम ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में 4 महीने पहले वीजा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी होने में 3 महीने से ज्यादा का समय लग गया। यही वजह है कि उन्होंने टीम से फिर से आवेदन देने को कहा है। पाकिस्तान की खो खो फेडरेशन ने दोबारा से आवेदन दायर कर दिया है। हालांकि, अब तक वीजा क्लीयरेंस नहीं हो पाया है। हम अब भी इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम को वीजा मिल जाएगा।’

खो-खो फेडरेशन के पास तैयार है बैक-अप प्लान

टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी करने के सवाल पर वह बोले, ‘एक बार वीजा संबंधी सारी जानकारियां सामने आ जाएं। यह पता चल जाये कि पाकिस्तान आएगा या नहीं। इसके बाद हम तुरंत ही शेड्यूल जारी कर देंगे।’ भारत और पाकिस्तान का पहला मैच है। यदि पाकिस्तान नहीं आता है तो क्या शेड्यूल गड़बड़ाएगा, के सवाल पर एमएस त्यागी ने कहा, ‘हमारा बैक-अप प्लान भी तैयार है। किसी भी स्थिति में हमें शेड्यूल जारी करने में देर नहीं लगेगी।’

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी, 2025 तक होने वाला खो-खो विश्व कप खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इसमें छह महाद्वीपों के 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *